बक्सर में PK का बड़ा बयान – बिहार अब बदलाव के मूड में, शिक्षा-रोजगार होगा चुनाव का मुद्दा
बक्सर में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता मोदी, नीतीश, लालू से छुटकारा चाहती है। इस बार चुनाव में शिक्षा और रोजगार होंगे मुख्य मुद्दे।
बक्सर में जन सुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर (PK) ने एक बार फिर बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी। PK ने साफ कहा कि बिहार की जनता अब मोदी, नीतीश और लालू जैसे पुराने नेताओं से छुटकारा चाहती है। उनके मुताबिक, इस बार वोट जाति और धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर पड़ेंगे।
PK ने चुनाव आयोग (EC) पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि SIR को लेकर चुनाव आयोग NDA के साथ मिलकर जितने नाम काटना चाहे, लेकिन नवंबर में बिहार की जनता इन नेताओं को सत्ता से हटा देगी। उनका कहना है कि अब समय आ गया है कि बिहार की राजनीति को नए विचार और नई दिशा दी जाए।
इस मौके पर एक और बड़ी खबर आई, जब मशहूर भोजपुरी सिंगर भरत शर्मा ने जन सुराज में शामिल होने का ऐलान किया। PK ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जिसे भी बिहार को सुधारने की अपेक्षा है, वो जन सुराज से जुड़ेगा ही।”
PK के बयानों और जन सुराज में नए चेहरों के जुड़ने से साफ है कि बिहार की राजनीति में बदलाव की आंधी चल रही है। अब देखना होगा कि जनता वास्तव में नवंबर में किसे चुनती है – पुराना चेहरा या नया विकल्प।