हाजीपुर में ट्रक हाइवा की टक्कर ने तीन नहीं चार जाने ली है।

हाजीपुर में ट्रक हाइवा की टक्कर ने तीन नहीं चार जाने ली है।

हाजीपुर सड़क हादसे ने ली चार जिंदगियां, मासूम बेटी की मौत से छलका पिता का दर्द: "मैंने अपनी राजदुलारी को खो दिया"

संवाददाता: अर्णव आर्या, हाजीपुर

https://UOrDoV.short.gy/5JrnCL

हाजीपुर में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक तेज रफ्तार ट्रक और हाइवा के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद लगी आग में वाहन जलकर खाक हो गए और लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इन चार मौतों में सबसे हृदयविदारक घटना रही एक मासूम बच्ची की मृत्यु, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन सड़क पर लगे भारी जाम ने उसकी सांसों को थाम लिया। बेकसूर बच्ची ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।

बच्ची के पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा:

"मैंने अपनी खास मासूम को खो दिया... वो पापा की जान थी, पापा की राजदुलारी। हमेशा मुस्कुराती रहती थी। आज उस मुस्कान के बिना ये दुनिया कितनी बेरंग लग रही है। लानत है उन लोगों पर जो जाम में गुंडागर्दी करते हैं और किसी की मजबूरी को नहीं समझते।"

जाम बना जानलेवा

हादसे के तुरंत बाद हाजीपुर के कई मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लग गया। न किसी एम्बुलेंस को रास्ता मिला, न किसी इमरजेंसी पेशेंट को राहत। भीड़ में कुछ लोग वीडियो बनाने में मशगूल थे, तो कुछ पुलिस और एंबुलेंस से उलझते रहे।

सोशल मीडिया पर उबाल

इस घटना ने पूरे राज्य में आक्रोश फैला दिया है। सोशल मीडिया पर #स्वीटी_बाबू, #पापा_की_राजदुलारी, #हाजीपुर_हादसा और #इमरजेंसी_में_जाम जैसे हैशटैग वायरल हो रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि ट्रैफिक सिस्टम को तुरंत सख्त किया जाए और ऐसे मामलों में जवाबदेही तय हो।

प्रशासन का बयान

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों वाहन तेज रफ्तार और ओवरलोडेड थे। राहत कार्य में हुई देरी पर प्रशासन ने दुख जताया और भविष्य में ऐसे हालात न हों इसके लिए कदम उठाने की बात कही।


स्वीटी बाबू को श्रद्धांजलि।
प्रकृति तुम्हें सर्वोत्तम स्थान प्रदान करे।

#RIPस्वीटीबाबू
#SystemChangeNow
#JusticeForInnocents


संवाददाता: अर्णव आर्या, हाजीपुर