मथुरापुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत से हड़कंप, पति और ससुर गिरफ्तार, परिजनों ने कहा- ये हत्या है!

मथुरापुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुर और पति गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप समस्तीपुर/मथुरापुर: मथुरापुर वार्ड संख्या 13 स्थित सोनार टोली में एक विवाहिता चांदनी कुमारी (मूल निवासी – आमगोला, मुजफ्फरपुर) की फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पति सूरज कुमार और ससुर राजेन्द्र साह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, मृतका के मायके पक्ष ने इसे हत्या करार देते हुए पुलिस पर लापरवाही और पक्षपात का आरोप लगाया है। परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। विवाहिता की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि चांदनी को ससुरालवालों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।