हाजीपुर में दो ट्रक में भीषण टक्कर। चार लोगों को जिंदा जलने की सूचना।

हाजीपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर! हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर रंगीला चौक के पास हुआ खौफनाक हादसा, तीन गाड़ियों की जोरदार टक्कर और फिर सीएनजी ब्लास्ट! 10-पहिया ट्रक में भरी थी CNG… और फिर हुआ भीषण धमाका! आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते चार लोगों की जलकर मौत हो गई… बिल्कुल जिंदा जल गए लोग! यह हादसा इतना भीषण था कि दूर-दूर तक धुआं नजर आ रहा था, लोगों में चीख-पुकार मच गई… हादसे के बाद ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसमान तक आग की लपटें गईं। राहगीर और स्थानीय लोग खुद आग बुझाने की कोशिश में जुट गए… लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है, दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं।