आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर मैं भगवान श्री राम का अपने नए घर
1.
समस्तीपुर जिले में खानपुर प्रखंड के दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के बरहगामा गांव में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर मैं भगवान श्री राम का अपने नए घर में जाने को लेकर जिले के हर गांव में अभी ग्रामीण मैं उत्स हा देखने को मिल रहा है चारों ओर जय श्री राम के नारे लग रहे हैं और अयोध्या से आए हुए अक्षत को राम भक्तों के द्वारा घर-घर जाकर चावल बाटते जा रहे हैं वही जानकारी देते हुए बताया राम भक्तों ने की 22 जनवरी को अपने-अपने दरवाजा पर कीर्तन भजन और रामायण गोष्टी करें और शाम को अपने घर दिया जलाया जाए और रामधुन किया जाए ग्रामीण काफी उत्सा देखने को मिल रहा था गांव में हर घर में जय श्री राम के झंडा लगा हुआ था