भीषण ठंड को देखते हुए विद्यालय में बच्चों का पठन पाठन बंद रखने के आदेश का निजी शिक्षण संस्थानों ने उड़ाई धज्जियां, बिहार सरकार व जिलाधिकारी के आदेश का हुआ अवहेलना।

1.

भीषण ठंड को देखते हुए विद्यालय में बच्चों का पठन पाठन बंद रखने के आदेश का निजी शिक्षण संस्थानों ने उड़ाई धज्जियां, बिहार सरकार व जिलाधिकारी के आदेश का हुआ अवहेलना।

समस्तीपुर गौरतलब है कि बिहार में भीषण ठंड को देखते हुए बिहार सरकार व जिलाधिकारी के आदेश सरकारी एवं गैर सरकारी पर विद्यालय को बंद रखने का आदेश 13 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक दिया गया है, बावजूद आज शनिवार को समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के नवहट्टा स्थित संत पॉल स्कूल को वहां के संचालक के द्वारा विधालय को खोलकर सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाई है जहां ननीहाल बच्चों के जिंदगी से साथ खिलवाड़ की गई है। इस कड़ कड़ाते ठंड में बच्चों को विद्यालय बुलाकर उनके जिंदगी से खिलवाड़ किया क्या है, वही बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय के संचालक के द्वारा विद्यालय बंद होने की कोई सूचना नहीं दी गई थी। शनिवार को दिन के करीब 1:30 पर बच्चों की छुट्टी हुई है तो हम लोग बच्चे को लेने के लिए विद्यालय पहुंचे हैं। वहीं बिहार सरकार एवं समस्तीपुर जिला अधिकारी के आदेश की इन गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा पूर्ण रूप से धज्जियां उड़ाई गई है। अब देखना यह है कि कानून न मानने वाले गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों पर बिहार सरकार की प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।