8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म फिर हत्या कर शव को अपने ही घर में किया था दफन।
8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म फिर हत्या कर शव को अपने ही घर में किया था दफन।
जिस नौकर को पुलिस हिरासत में लेने के बाद भी गायब बच्ची का पता नहीं लगा पाई , घर वालो ने उशी नौकर को बहला फुसला कर बच्ची का पता लगाया
नमस्कार आप देख रहे हैं theवैशाली टाइम्स
ये खबर बेगूसराय जिला के वछवाड़ा थाना के चंथाछोटखूट गांव की है
जहां 24जुलाई की सुबह बच्ची घर के बगल वाले कैंपस में मेहंदी का पत्ता तोरने गयी थी
...घात लगाये दरिंदो ने बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और दुष्कर्म के बाद जान से मरकर अपने ही कैंपस में 10 फिट गड्ढा खोद कर गार दिया दरिंदों ने साक्ष्य मिटाने के खयाल से बच्ची के के शव को एसिड से जलाया था।
घर वालों ने बच्ची को खूब ढूढ़ा। पुलिस से गुहार लगाई लेकिन बच्ची नहीं मिली
परिजनों ने पुलिस को सुचना दी लेकिन पुलिस नकमयाब रही
......परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा स्क्वायड डॉग की टीम को बुलाई लेकिन घर के अंदर स्क्वायड डॉग को घर के अंदर नही जाने दिया जहां, से शव निकली । पूरे घटना के बारे में मृतिका के मामा आदर्श क्या कहते है, आइए उन्ही से जानते है।