जहाँगीरपुर कोठिया में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
समस्तीपुर ज़िला के खानपुर प्रखंड के जहाँगीरपुर कोठिया राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ! जिला के प्रशिद्ध डॉ सुनील कुमार एवं केअर क्लीनिक के संयोजक सुरेश कुमार सिंह ने गरीब निर्धन असहाय मरीजों को निशुल्क सभी सभी गंभीर बीमारियों का इलाज किया है!जिसमे सुगर,हार्ट,गैस, सर्दी खासी समेत कई बीमारियों का निशुल्क जांच कर उन मरीज का उपचार कर आवश्यक दवाई भी निःशुल्क दिया गया है, इस अवसर पर जदयू के व्यवसायी उधोग प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह ने बताया की स्वास्थ रहेगा प्रखंड तभी स्वास्थ रहेगा बिहार और देश उन्होंने कहा की डॉक्टर सुनील कुमार ह्रदय रोग के बिहार के जाने माने हुए चिकित्सक है! इस लिए उनसे आग्रह कर आपने पंचायत के निर्धन लोगो का निशुल्क इलाज को लेकर चिकित्सा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है! संजीत कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, अनुराग सिंह, महिपाल सिंह,शशिपॉल सिंह, विनोद कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, राम बाबू राम, लछ्मी राम, राजन कुमार, नित्यम राज़, एवं खुशबू देवी आदि मौजूद थे!