KK पाठक के आदेश को बिहार के नियोजित शिक्षकों ने किया विरोध , आदेश की कॉपी को जलाया और KK पाठक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाया है

KK पाठक के आदेश को बिहार के नियोजित शिक्षकों ने किया विरोध , आदेश की कॉपी को जलाया और KK पाठक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाया है 

-- बिहार के कारक ऑफिसर के के पाठक के खिलाफ शिक्षकों ने लगाया मुर्दाबाद के नारे 

-- बिहार में नियोजित शिक्षकों को BPSC के तर्ज पर परीक्षा पास कर शिक्षक के रूप में स्थापित रहेंगे, 

-- परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले और पास न होने वाले शिक्षकों पर विवाद कार्रवाई कर सकती है या यूं कहीं तो नौकरी से बर्खास्त भी किया जा सकते हैं 

-- बिहार KK  पाठक जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे तो उन्होंने कई बड़े फैसले लिए थे , जिसमें से एक फैसला यह भी था कि बिहार के नियोजित शिक्षक भी बीएससी के परीक्षा पास कर टीचर के रूप में तैनात रहेंगे 

-- KK पाठक के कई अनोखे आदेश और फरमान जारी किए गए लेकिन कई आदेश को भी आपस लिया गया फिर अब नियोजित शिक्षकों ने मोर्चा खोला है और जो आदेश है उसका भारी विरोध कर रहे हैं 

-- जारी किए गए आदेश के कॉपी को शिक्षक संघ ने जलाकर विरोध किया है और के के पाठक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाज कर रहे हैं 

-- प्रखंड स्तर पर इसका विरोध शुरू हो गया है , कल वैशाली विद्यालय महुआ के BRC भवन पर शिक्षक शिक्षिका पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने का काम किया है 

बाइट -- विपिन कुमार पांडे,  शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष 

केके पाठक के कार्यकाल में लिए गए फैसले का विरोध करते हुए पूरी बात बतला रहे हैं