शादी के बाद सासुराल जा रही लड़की रास्ते में उत्तर गई और जाने से की इंकार

शादी के बाद सासुराल जा रही लड़की रास्ते  में उत्तर गई और जाने से की  इंकार !

समस्तीपुर से आरही है बड़ी खबर कल बेझाडीह लगुनिया गांव में अंगारघाट समस्तीपुर से बारात आई और खूब धूम धाम से शादी भी अगले सुबह बिदाई हुई और लड़की अपने ससुराल के लिए विदा हुई लेकिन लड़की को रास्ते में तबियत ख़राब लगी और बिसनपुर रोसड़ा मार्ग पड़ हनुमान मंदिर के पास उतर गई और ससुराल जाने से इनकार करने लगी इस घटना को देख वहां के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और काफी समझाने के बाद लड़की के परिवार वालो को बुलाया गया और कारण का पता स्पस्ट करने की कोसिस में जुट गए ग्रामीण की लड़की ससुराल क्यों नहीं जाना चाहती लेकिन वहाँ के ग्रामीणों का कहना है की लड़का अपने एक हाथ से बिकलांग है वही दुसरी ओर लोगो का कहना है की प्रेम प्रसंग का मामला हैं!