वैशाली में दिखा तालिबानी शासन बीच चौराहे पर नाबालिक के साथ चोरी के आरोप में भिर तंत्र का इंसाफ
वैशाली में दिखा तालिबानी शासन
बीच चौराहे पर नाबालिक के साथ चोरी के आरोप में भिर तंत्र का इंसाफ
नाबालिग चोर को बाइक चोरी के आरोप में सैकड़ो लोगों ने पेर से बांधकर सरेआम की पिटाई
मुक दर्शक बने रहे आसपास के लोग
पूरा मामला महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर की बताई जा रही है
स्थानीय लोगों ने अब्दुलपुर बाजार में चोरी के आरोप में अमन कुमार को पकड़ लिया और पास के ही एक पेर में बांधकर सरेआम पिटाई करनी शुरू कर दी
चोर की स्थिति इतनी बिगड़ गई की लोगों के बीच जान बक्स देने की गुहार लगाता रहा उग्र लोगों ने फिर भी नहीं माना मुख्य और थप्पड़ से लात घुस्से से पीटते रहे
स्थानीय लोगों ने चोर की हालत देखकर एक दूसरे को कहते नजर आए चोर को अभी थोड़ा सा दम धरनेदो फिर पिटाई जारी रखेंगे सैकड़ो की भीड़ ने नाबालिक चोर को तब तक पिटते रहे जब तक आसपास के लोग उसकी हालात देखकर महुआ थाने पुलिस को सूचना नहीं की सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर आरोपी चोर को थाने लाई उसकी हालत को देखते हुए नजदीकी महुआ अस्पताल में उसका इलाज करवाया
महुआ थाने की पुलिस पूरे मामले की तफ्तीस जुटी है
Visual- चोर की पिटाई का लाइव तस्वीर पेड़ से बांधकर सैकड़ो की संख्या में लोग लाखों से मुख्य से बीच चौराहे पर कर को मारते दिखे घटनास्थल पर पुलिस पहुंच के पूरे मामले की जांच करती हुई आरोपी चोर को इलाज के लिए ले जाती पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच प्रताल में पुलिस पदाधिकारी संबंधित थाने का बोर्ड और गाड़ी का विजुअल
Byte- DSP (महुआ) सुरभ सुमन