ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट आठ महिला पुरुष ज़ख्मी
ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट आठ महिला पुरुष ज़ख्मी
अर्णव आर्या
समस्तीपुर ! ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलक के वार्ड 31 में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना का मामला प्रकाश में आया है जिसमे एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के आठ महिला,पुरुष को बुरी तरह मारपीटकर ज़ख्मी कर दिया है, सभी को ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में परिजनों के द्वारा भर्ती किया गया है जिसमे तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है! बताया जाता है की गुरुवार को थाना क्षेत्र के धुरलक के वार्ड संख्या 31 निवासी स्व0 मो0 हनीफ की पत्नी का ज़मीनी विवाद में मो0 मुस्तफा की पत्नी खातून का विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के महिला पुरुष ने पहले पक्ष के महिला पर लाठी डंडे एवं रॉड से हमला कर दिया बीच बचाव करने आये लोगों पर भी लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमें आठ लोग मो0 मुस्तफा की पत्नी शकीला खातून, मो0 शुभान की पत्नी नज़राना खातून, मो0 असलम की पत्नी सरवरी खातून, नूर आलम की पत्नी सबीना खातून,नूर आलम के 10 वर्षीय पुत्र मो0 सदरे, लाल मोहम्मद के पुत्र मो0 असलम, मो0 असलम के पुत्र असग़र आलम, मो0 शुभान के पुत्र मो0 अफ़ज़ल, मो0 मुस्तफा के पुत्र मो0 जफीर, एवं मो0 नूर के पुत्र मो0 नोशबी आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गये है जिनका ईलाज़ सदर अस्पताल में किया जा रहा है जिसमे तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है !