वैशाली जिला के सराय थानान्तर्गत दिनांक 30.09.2023 की संध्या में करीब 07:30 बजे ग्राम-पीरू मलाही में दो मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा अनीष कुमार रंजन एवं (उनकी माँ) पे० - मिथिलेश कुमार सिंह, सा०- राजेपुर बेरई थाना सराय, जिला -

वैशाली जिला के सराय थानान्तर्गत दिनांक 30.09.2023 की संध्या में करीब 07:30 बजे ग्राम-पीरू मलाही में दो मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा अनीष कुमार रंजन एवं (उनकी माँ) पे० - मिथिलेश कुमार सिंह, सा०- राजेपुर बेरई थाना सराय, जिला - वैशाली को अपराधकर्मियों के द्वारा फायरिंग करते हुए, उनकी माँ के कान की टॉप्स एवं मंगलसूत्र लूट लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सराय थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली गई तथा साथ ही घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया। इस संदर्भ में सराय थाना कांड सं0-247 / 23 दिनांक 01.10.2023 धारा-392 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।