बहुजन समाज पार्टी समस्तीपुर के द्वारा आयोजित जिलास्तरीय संगठनिक समीक्छा बैठक .

1 / 1

1.

बहुजन समाज पार्टी समस्तीपुर के द्वारा आयोजित जिलास्तरीय संगठनिक समीक्छा बैठक .

समस्तीपुर के ताजपुर रोड स्थित राज होटल में बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय संगठनिक समीक्छा बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में हजारो कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया इस बैठक का मुख्य उदेशय यह है की आगामी लोकशभा चुनाव में क्या रणनीति होगी और संगठन कैसे मजबूत हो इस विषय पर गंभीर रूप से चर्चा की गई समस्तीपुर से लोकशभा चुनाव कैसे जीता जाय और अपना स्थान कैसे बनाया जाए इस पर सारे कार्यकर्त्ता ने अपने अपने बातो को रक्खा और साथ ही में कार्यकर्ताओ ने चुनाव में जीत का भी आश्वासन दिया .वही एक बात पार्टी की ओर से आरही थी की जो विनय कुमार राम उर्फ़ भाई जी जो जिला अध्यक्छ से अपना इस्तीफा दिया था लेकिन पार्टी उनके इस्तीफा को मंजूर नहीं कर रही है पार्टी उनके कार्यकाल से काफी प्रोत्साहित है और काफी कर्मठ भी है विजय जी.

 ऐसा श्री शंकर महतो प्रदेश अध्यक्छ बहुजन समाज पार्टी बिहार के पत्रकारों से बातचीत के दरमियान बोले हैं .