विभूतिपुर विधानसभा स्तरीय भाकपा माले का कार्यकर्ता कन्वेंशन खदियाही में सम्पन्न।

विभूतिपुर विधानसभा स्तरीय भाकपा माले का कार्यकर्ता कन्वेंशन खदियाही में सम्पन्न।

लोकेशन.. समस्तीपुर

विभूतिपुर विधानसभा सभा स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन खदियाही के त्रिपाठी आवासीय परिसर में प्रखंड कमेटी सदस्य उमेश चन्द्र साहु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कन्वेंशन को केन्द्रीय कमेटी सदस्य कॉ० मंजू प्रकाश, जिला स्थायी समिति सदस्य कॉ० फूलबाबू सिंह और प्रखंड सचिव अजय कुमार ने संबोधित किया। कन्वेंशन ने विभूतिपुर विधानसभा से इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता को एतिहासिक जीत दिलाने के लिए कार्य योजना बनाई गई है।  जिसके तहत् 19 अप्रैल 024 को बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता एवं समर्थक भाग लेंगे।29 अप्रैल 024 से 7 मई 024 तक पंचायतों में नुक्कड़ सभा,ग्रप मीटिंग कर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। सभी शाखाओं एवं पंचायत कमिटियों की एक सप्ताह के भीतर बैठक कर लेने का निर्णय लिया गया है।