सोशल मीडिया पर रिल्स बना रही पत्नी को रोकना पति को बड़ा भारी, गला दबा की हत्या
सोशल मीडिया पर रिल्स बना रही पत्नी को रोकना पति को बड़ा भारी, गला दबा की हत्या
समस्तीपुर
समस्तीपुर : बेगुसराय जिला के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव स्थित अपने माइके रह रही पत्नी को रिल्स बनाने से रोकना रविवार रात्रि पति को उस वक्त महंगा पड़ गया जब पत्नी ने दोस्तों व स्वजनों के साथ मिलकर पति की हत्या गला घोंटकर कर दी। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन वार्ड 10 निवासी राम प्रवेश राय के पुत्र महेश्वर कुमार राय (25 वर्ष) की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक की शादी फफौत गांव की रानी कुमारी के साथ करीब 6 वर्ष पूर्व हुई थी। माइके मे ही रहने वाली पत्नी कभी-कभार नरहन स्थित ससुराल आया करती थी। इस संबंध में मृतक के स्वजनों की मानें तो युवक महेश्वर सोमवार को जीविकोपार्जन के लिए कलकत्ता जाने वाला था। जिसको लेकर उसने बैग में कपड़ा, चुरा, तिलवा, लाय, नाश्ते का समान आदि पैक कर लिया था। रविवार संध्या करीब 8 बजे पत्नी द्वारा बाइक लेकर आने के बुलावे पर वह अपने घर से बाइक सवार होकर इकलौते पुत्र सुशांत कुमार (4)वर्ष से मिलने ससुराल गया था। बताया जाता है कि ससुराल पहुंचने के बाद युवक ने अपनी पत्नी को रिल्स व लड़के को दोस्त बनाने का विरोध किया तो इस बात पर विवाद हो गया। महेश्वर कुमार को अपनी पत्नी को रिल्स वीडियो बनाना मना करने पर उसके बदले में उसकी मौत की घाट उतार दी गई खोदावंदपुर थाना शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है