वैशाली के शहदेई ओपी थाने क्षेत्र में 12वर्षीय बच्चे का शव आम के बगीचे में हत्या कर फेंका गया शव
वैशाली के शहदेई ओपी थाने क्षेत्र में 12वर्षीय बच्चे का शव
आम के बगीचे में हत्या कर फेंका गया शव
स्थानीय लोगों की लगी भीड़ सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
वैशाली जिले के-सहदेई ओपी थाना क्षेत्र के चकेयाज आम के बगीचे से एक 13 वर्षिय बच्चे का शव बरामद किया गया है।घटना के बाद मौके पर लोगों की भाड़ी भीड़ जमा हो गई।मृतक बच्चे की पहचान चकेयाज वार्ड संख्या 14 निवासी अदालत पासवान के 13 वर्षिय पुत्र अमोल कुमार 13 बताया गया है।घर से कुछ दूर पर ही बच्चे की हत्या कर शव को फेका गया है ।घटना को लेकर बताया गया कि गांव में बाराती के दौरान रात 10 बजे तक मृतक अमोल को देखा गया था
वही हत्या की जानकारी मिलते ही सहदेई ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है और परिवार वाले जो है बता रहे हैं कि पूर्व में उनके बड़े बेटे के ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था और उन्हीं परिवार पर हत्या की आशंका भी जता रहे हैं
वही बताया जा रहा है कि अमूल का बड़ा भाई ने अपनी पत्नी का हत्या कर रखा था जिस मामले में उनके परिवार के लोग हाल फिलहाल में जेल से छूट कर घर आए हैं और हत्या के बाद बड़े भाई के ससुराल से विवाद चल रहा था