भीम आर्मी नेता राकेश पासवान की हत्या के बाद उपेंद्र कुशवाहा राकेश के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे
भीम आर्मी नेता राकेश पासवान की हत्या के बाद राजनीति काफी तेज हो गई है
नेताओं का आना-जाना लगातार राकेश पासवान के घर एवं परिजनों से मिलने का सिलसिला तेज हो गई है
सभी नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं
वही आज भीम आर्मी नेता राकेश पासवान की हत्या के बाद उपेंद्र कुशवाहा राकेश के परिजनों से मिलने उनके घर लालगंज के पंचदमिया पहुंचे
वहीं उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना दी और न्याय का भरोसा दिलाते हुए बिहार सरकार की कार्यशैली पर निशाना भी साधा और जमकर खरी-खोटी सुनाई
वही मीडिया से बातचीत के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हर रोज घटनाएं घट रही है सभी जिलों में कुछ ना कुछ घटनाएं घट रही है वही लोग समझ गए हैं कि सरकार का जो दवा है बिल्कुल खोखला हो गया है और पूरा का पूरा तंत्र अपराधियों के हाथ चला गया है जब तक मंत्री जी मुख्यमंत्री है तब तक उनको देखना चाहिए कहीं से भी किसी की सरकार हो जवाब दे ही उनकी बनती है
वही यूपी में हो रहे एनकाउंटर को लेकर जाओ सवाल पूछा गया तो बोले कि पूरे देश में शांति बहाल हो और उस तरह की अप्रिय घटना ना हो अपराधी जो सरेआम घूमते रहते हैं इसके वजह से दूसरे किसी घटनाएं होती रहती है वही हम इस घटना को लेकर भी मंत्री जी और यहां के प्रशासन से मांग करते हैं कि जो भी इस घटना में संलिप्त हैं उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और परिवार के लोगों के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की है
वही जब उनसे पूछा गया कि बिहार में अपराधियों पर कैसे लगाम किया जाए तो उन्होंने बताया कि सरकार चाहेगी तो 1 मिनट में लगाम हो जाएगा सख्ती से कार्रवाई तुरंत होने लगे तो सबक मिल जाएगा और बाकी जो अपराधी हैं वह अपराध के बारे में नहीं सोचेंगे अपराध करके लोग घूम रहे हैं और प्रशासन चुप बैठी रहती है इसलिए इस तरह की घटनाएं होती हो और अगर सरकार आज इच्छाशक्ति मजबूत कर लो और संकल्पित हो जाए तो कल से घटनाएं बंद हो जाएगी
उन्होंने नीतीश कुमार पर साधा निशाना और बोला कि उनका जो वादा था लोगों से बिल्कुल फेल हो गया है अपराधी पूरे बिहार में बेलगाम है अपराधियों के हाथ में पूरा तंत्र है और जनता पूरे तरफ शेर दहशत में है