ये खबर दुनिया के प्रथम लोक तान्त्रिक धरती वैशाली से है , जहाँ तिन दिवसीय वैशाली महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर बिहार सरकार के सात-निश्चय् योजना के अंतर्गत...
ये खबर दुनिया के प्रथम लोक तान्त्रिक धरती वैशाली से है , जहाँ तिन दिवसीय वैशाली महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर बिहार सरकार के सात-निश्चय् योजना के अंतर्गत कुशल युवा प्रोग्राम मे अव्वल स्थान लाने वाले विध्यर्थियो को व कुशल युवा केंद्र का बेहतर संचालन करने वाले केंद्र को जिला नियोजन पदाधिकारी कम नोडल ऑफिसर कुशल युवा प्रोग्राम वैशाली , प्रणव प्रतिक द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । वही प्रणव प्रतिक द्वारा विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गयी