स्कूली छात्रा की हत्या।एसिड से जलाने की आशंका।उंगली काटकर निर्मम तरीके से की गई हत्या।घर के पीछे से मिला छात्रा का शव।4 दिन से लापता थी छात्रा।

स्कूली छात्रा की हत्या।एसिड से जलाने की आशंका।उंगली काटकर निर्मम तरीके से की गई हत्या।घर के पीछे से मिला छात्रा का शव।4 दिन से लापता थी छात्रा।

खबर वैशाली के जंदाहा से जहाँ 4 दिनों से लापता चौथी कक्षा की छात्रा का शव उसके घर के पीछे से ही क्षत विक्षत हाल में बरामद हुआ जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।घटना जंदाहा थाना क्षेत्र के हरप्रसाद गांव की है।जानकारी मिल रही है कि बच्ची का शव उसके घर के पीछे केले और भांग के पौधे के बीच पड़ा मिला है।हत्यारो ने पहचान छिपाने के लिए बच्ची को एसिड से जला दिया और उसके हाथ की 4 उंगलियों को भी काट दिया है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हरप्रसाद गांव के शिव कुमार दास की 9 वर्षीय बेटी करीना 16 मई को स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन जब 12 बजे तक वह स्कूल से लौटकर नहीं आई तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन बच्ची का कहीं कुछ पता नहीं चला।बच्ची के दादा सियासन दास ने बताया कि करीना को अगवा कर उसकी हत्या की गई है लेकिन इस जघन्य अपराध को किसने अंजाम दिया है यह पता नहीं चल सका है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।वहीं महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने बताया कि एफएसएल की टीम के साथ साथ डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया ताकि मामले की जांच हो सके।बता दे कि जंदाहा थाने में परिजनों ने बच्ची के गायब होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी।

बाइट-सुरभ सुमन,एसडीपीओ महुआ

बाइट-सियासन दास, बच्ची के दादा