महुआ बाजार में दिनदहाड़े लूट! व्यापारी की गोली मारकर हत्या, बेटा गंभीर
महुआ बाजार में दिनदहाड़े लूट! व्यापारी की गोली मारकर हत्या, बेटा गंभीर
महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाजार में बेखौफ बदमाशों ने गल्ला व्यापारी को लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं व्यापारी के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। जिसके बाद मौके पर बाइक छोड़कर अन्य दो बदमाश भागने में सफल रहे। मृतक गला व्यवसाय विनोद चौधरी बताया गया है। घायल उनका पुत्र राहुल कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन बदमाश गल्ला व्यापारी के दुकान पर पहुंच कर लूट-पाट के दौरान गोलीबारी शुरू कर दिया। जिसमें गल्ला व्यापारी विनोद चौधरी एवं उनके पुत्र राहुल को गोली मार दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। डाक्टर ने जांच के बाद विनोद चौधरी को मृत्य घोषित कर दिया। जबकि घायल राहुल कुमार का इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर तनाव का माहौल है। महुआ सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। स्थानीय लोग घटनास्थल पर काफी हंगामा कर रहे
इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि महुआ बाजार में गल्ला व्यापारी के दुकान पर बदमाशों ने पिता पुत्र को गोली मार दिया। विनोद चौधरी की मौत हो गई। उनका पुत्र घायल बताया गया जिसका इलाज चल रहा है। भागने के दौरान एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।