बिना रिश्वत के नहीं मिलता है कबीर अंतेष्टी का पैसा पंचायत हरपुर बरेह्ता सरायरंजन।

बिना रिश्वत के नहीं मिलता है कबीर अंतेष्टी का पैसा पंचायत हरपुर बरेह्ता सरायरंजन!

समस्तीपुर जिला सरायरंजन प्रखण्ड हरपुर बरेह्ता पंचायत कई मायनों में दर्शनीय है जहां लगभग डेढ़ करोड़ के लागत से पंचायत सरकार भवन तो बना लेकिन इस सरकारी भवन का देखरेख एवं कार्य एक बकरी के भरोसे चल रहा है जहां एक तरफ बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी कानून लागू हैं वहीं पंचायत सरकार भवन के प्रगण में गलास में बने शराब का पैग सरकार पुलिस एवं पंचायत कर्मचारियों के कुकृत्यों को दर्शाता है वही स्थानीय लोगों वाड सदस्य उपमुखिया से हुए वार्ता में स्पष्ट होता है यह पंचायत सरकार भवन भुतिया भवन के समान है यहाँ कभी कोई नहीं आता वही उपस्थित पंचायत के एक ग्रामीण ने बताया उनकी माँ का मृत्यु लगभग सात महीना हो गया पंरतु अभी तक उन्हें कबीर अंतेष्टी का पैसा नहीं मिला उनका कहना है कार्यरत पंचायत सचिव द्वारा 1000 कमीशन मांग किया जा रहा है वही इस पीङित के बातों के पृष्टी में पंचायत के मुखिया द्वारा लिखित आवेदन के अनुसार स्पष्ट होता है कि पंचायत सचिव बिना कमिशन कोई काम नहीं करता चाहे जनता का हो या सरकारी योजना वही ग्रामीण द्वारा राजस्व कर्मचारी ,आवास सहायक, कृषि सलाहकार, आर टी पी एस कर्मचारी एवं सभी पंचायत में कार्यरत कर्मी पर आरोप लगाया गया कोई पंचायत सरकार भवन में समय पर उपस्थित नहीं रहते हैं वही किसी काम को लेकर फोन पर बात करने पर ब्लॉक जिला एवं अन्य बहाने बताते हैं वहीं आम नागरिक परेशान उनके पीछे पीछे घुमते हैं वही बिचौलिए को रख कर्मी कमिशन बसूल कर कार्य करते हैं