हत्या जिन्हे अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से छन्नी कर दिया था
समस्तीपुर पहुँचे सांसद प्रिंस राज .
सांसद प्रिंस राज समस्तीपुर पहुंचे सैकड़ो लोजपा के कार्यकर्ताओ ने सांसद का किया अभिनन्दन .सांसद अपने कई छेत्रो का किया दौरा .जनता से हुए सांसद रूबरू और उनकी समस्याओ को सुना और कहा की सारे मुद्दे को हम सांसद में प्रस्ताव रखेंगे और हाल ही में हुए संतोष पासवान की निर्मम हत्या जिन्हे अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से छन्नी कर दिया था वही मृतक के परिजनों से भी सांसद मिले और उन्हें ढाढ़स बंधवाते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए आला अधिकारी से बात भी की और कहा की बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा .