बिहार के हाजीपुर में बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और अपराधियों के बीच मूठभेड़ हुई है
बिहार के हाजीपुर में बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और अपराधियों के बीच मूठभेड़ हुई है
हार के हाजीपुर में बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और अपराधियों के बीच मूठभेड़ हुई है... मुठभेड़ में दो बदमाश को पैर में गोली लगी है.. घटना के बाद अफरातफरी मच गई.. पुलिस ने दोनों बदमाशों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है ...
मुठभेड़ बिदुपुर थाना क्षेत्र के राम नंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे दिलावरपुर हेमती चंवर में हुई है... घायल अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी विशाल कुमार उर्फ फूदीना और बिदुपुर थाना क्षेत्र निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई है.....सदर SDPO ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार अपराधी अपराध का योजना बना रहे हैं... दो बाइक पर चार अपराधी थे पुलिस के पहुंचने पर अपराधियों ने पुलिस पर गोली चलाई... आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने गोली चलाई जिसमें दो अपराधी को गोली लगी है जिसको हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है वही दो अपराधी मौके से फरार हो गया है उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी जिले का वांटेड अपराधी है घटना स्थल से बाइक, हथियार,गोली बरामद हुआ है.... जानकारी के मुताबिक दोनों अपराधी के खिलाफ दर्जनों लूटकांड डकैती चोरी, हत्याकांड चैन स्नेचिंग, जैसे दर्जनों संगीन अपराध का एफआईआर दर्ज है... पुलिस इनकी कई दिनों से तलाश में जुटी हुई थी ...
सुशील पर कुल 34 प्राथमिक की दर्ज है और विशाल पर 9 प्राथमिक दर्ज है ... यह बात भी सामने आ रही है कि बीते कल एनआरआई युवक को गोली मारकर हत्या किया गया था जिसमें यह भी शामिल था पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है फोरेंसिक टीम को जांच के लिए सौंप गई है
बाईट : ओम प्रकाश, सदर SDPO, हाजीपुर।