कमर दर्द के बीच समस्तीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव, वारिसनगर में चुनावी सभा को किया संबोधित

वारिसनगर में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- चाहिए तो इंडिया गठबंधन को वोट दें

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि डॉक्टर ने कमर में बेल्ट लगाकर आराम करने को कहा था, लेकिन वह बिहार के युवाओं का दर्द देखकर उनकी लड़ाई लड़ने के लिए दर्द के बीच वारिसनगर पहुंचे हैं। वारिसनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार सनी हजारी को जीताने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की संविधान रक्षा के लिए सनी हजारी को आप लोग जीत का माला पहनाए। उन्होंने कहा कि सनी आपके घर का बेटा है। शिकारी जाल लेकर बैठे हुए आप लोग लोभ में फंसना मत। अपने भाई-बेटा को जीता कर दिल्ली भेजें ताकि वह आपकी समस्या को लेकर संसद में आवाज बुलंद कर सके। नौकरी चाहिए तो इंडिया गठबंधन को वोट दें सभा के दौरान उन्होंने बेरोजगारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को नौकरी चाहिए कि नहीं। जब युवाओं ने कहा कि हां नौकरी चाहिए फिर उन्होंने कहा कि तो आप लोग इंडिया गठबंधन को वोट दें ताकि वह पूरे भारत में जातीय जनगणना कर सके जनसंख्या के आधार पर लोगों के उनके हक के हिसाब से आरक्षण मिले और युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सके। उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी 17 महीने की रही इस दौरान उन्होंने करीब 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया। वहीं 3.30 लाख लोगों की फाइल बढ़ा दी है आने वाले दिनों में उन्हें भी नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो देश में महिलाओं को साल में ₹1 लाख के अलावा किसानों को 200 यूनिट बिजली फ्री की व्यवस्था की जाएगी। बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।