अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को एक देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार !

अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को एक देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार !

अर्णव आर्या

अपराध रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणपुर थाने की पुलिस द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की योजना बना रहे 01 अपराधी को 01 देशी लोडेड कट्टा, 02 जिंदा कारतूस के साथ भठ्ठी चौक से किया गया गिरफ्तार।

 कल्याणपुर थाने का गश्ती दल रात्रि गश्ती में प्रस्थान किया था। गश्ती के क्रम में दिनांक- 13.05.23 के प्रातः समय करीब 02:45 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मोटरसाईकिल सवार दो अपराधकर्मियों द्वारा बरहेता चौक से चकहैदर जाने वाली मुख्य सड़क पर पुल के पास लूट की योजना बनायी जा रही है। थानाध्यक्ष कल्याणपुर के नेतृत्व में कल्याणपुर थाने की गश्ती टीम त्वरित कार्रवाई करते हुये पुल के पास पहुँची तो पुलिस गाड़ी को देखकर दोनो अपराधकर्मी मोटरसाईकिल लेकर भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा पिछा कर भठ्ठी चौक के पास से एक अपराधकर्मी को पकड़ा गया जबकि एक अपराधकर्मी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़ाये अपराधकर्मी मो० इकबाल अंसारी का बदन का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में मो० इकबाल अंसारी

के बॉये तरफ कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा एवं दाहिन पैकेट से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। भागने वाले अपराधकर्मी की पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। मो० इकबाल से पूछ-ताछ एवं तकनीकी साक्ष्य से पाया गया कि ये कल्याणपुर थानात चकहैदर का रहने वाला शराब माफिया प्रभात चौघरी से जुड़े हुये है। ये लोग इस कारोबार से जुड़े शराब कारोबारी से रूपया वसूली कर प्रभात चौधरी तक पहुँचाते थे।

01 मो0 इकबाल अंसारी उम्र 30 वर्ष, पिता मो0 आजिम अंसारी, ग्राम-छटबखरी, थाना- कल्याणपुर, जिला- समस्तीपुर।

01. लोडेड देशी कट्टा -01,

02 जिंदा कारतूस - 02 > 

दर्ज कांड-

01. कल्याणपुर थाना कांड सं0-141/23, दिनांक-13.05.23, धारा-25 (1- बी0ए0/26/35)

छापेमारी दल में शामिल सदस्य-

01. पु०अ०नि० गौतम कुमार, थानाध्यक्ष कल्याणपुर थाना।

102. पु०अ०नि० प्रिया कुमारी कल्याणपुर थाना।

03. स०अ०नि० रविशंकर पाण्डेय, कल्याणपुर थाना । 04. स०अ०नि० मुकेश कुमार, कल्याणपुर थाना ।

05. थाना रिजर्व गार्ड के जवान।