हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के पास तेज रफ्तार की ट्रक ने एक बाइक सवार महिला को कुचल दिया जिसके कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है
वैशाली। हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के पास तेज रफ्तार की ट्रक ने एक बाइक सवार महिला को कुचल दिया जिसके कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। महिला की मौत हो जाने के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया स्थानीय लोगों ने सदर थाने के पुलिस अधिकारी को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी है।
मृतक महिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के असोई गांव निवासी दीपक सिंह की 28 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी बताई गई है जो सोमवार को दोपहर में अपने ढाई साल की बच्ची को डॉक्टर से दिखलाने के लिए बाइक सवार होकर अपने देवर कुंदन के साथ हाजीपुर आ रही थी। तभी रामाशीष चौक के पास बाइक खड़ी पर महिला रुकी हुई थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे मौत हुई है।
मौत के सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पति दीपक सिंह पूना में रहकर किसी कंपनी में काम करता है मृतका के पति अभी वहीं है। मृतका ढाई साल की अपनी पुत्री को छोड़ गई है।