मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर इलाके के सादर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके के एक रेस्टोरेंट पर दे रात बाइक सावरा अपराधियों ने पहुंचकर रेस्टोरेंट पर अचानक फायरिंग

मुजफ्फरपुर फिर देर रात गोलियों की तारताराहाट से गूंजा, शहरी क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट पर चली डेढ़ दर्जन से ऊपर अपराधियो ने चलाई गोली,रेस्टोरेंट में बैठे ग्राहकों में मची हड़कंप, टेबल के नीचे छुपा कर बचाए जान, सूचना के बाद मौके पर सिटी एसपी स्थानीय थाना के साथ मौके पर पहुंचकर खोखा को जप्त करते हुए जांच शुरू की ,दो बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम,सीसी टीवी कैमरे में घटनाकर्म हुआ कैद 

मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर इलाके के सादर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके के एक रेस्टोरेंट पर दे रात बाइक सावरा अपराधियों ने पहुंचकर रेस्टोरेंट पर अचानक फायरिंग करने लगे और हथियार से लैस अपराधियों ने करीब डेड दर्जन से ऊपर गोली फायर की है. गनीमत रही की रेस्टोरेंट में बैठे किसी ग्राहक को गोली नहीं लगी और ग्राहकों ने टेबल के नीचे छुपाकर अपनी जान बचाई.घटना के दौरान करीब दो दर्जन से ऊपर फैमिली खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट में मोजूद थे.उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी जाती है और पुलिस मौके पर पहुंच कर करीब 10 खोखा को बरामद करते हुए जांच सुरु करते हुए सीसी टीवी फुटेज को खंगालती है.चुकी घटना बड़ी थी तो सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह भी मौके वारदात पर पहुंचते तपतीश करते हैं.

पूरे मामले पर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पहुंचने के बाद सीसी टीवी फुटेज को देखा है और दस राउंड फायरिंग हुई.प्रारंभिक जांच में रेस्टोरेंट मालिक को डराने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है और पूरे घटनाकर्म का जांच किया जा रहा है.

बाइट - अरविंद प्रताप सिंह सीटी एसपी, मुजफ्फरपुर