धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या । ये खबर वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर बुजुर्ग की है

धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या । ये खबर वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर बुजुर्ग की है 

जहां एक व्यक्ति को किसी के द्वारा धारदार हथियार से हत्या, आस पास के लोगो को भनक तक नहीं लगी, ये घटना तब की है जब मृतक व्यक्ति अपने बथान में बेड पर लगे मच्छरदानी के अंदर सो रहा था, किसी ने उनकी हत्या कर दिया, और आस पास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी, पर जब सुबह लोग उन्हे उठाने गए तब हत्या का मामला सामने आया,जिससे परिवार में शोक की लहर फैल गई। 

मृतक व्यक्ति का नाम रामनाथ राय है,  वही महुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर सब को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया, DSP महुआ सुरभ सुमन और महुआ थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना अपने पूरे दल बल के साथ घटना के जांच में जुट गए है पूरे घटना के बारे में DSP महुआ सुरभ सुमन क्या कहती है, आइए उन्ही से सुनते है।