बाल श्रम का वन विभाग में खुलेआम किया जा रहा है अवहेलन सूखे पेड़ में पानी देते नजर आए वन विभाग के कर्मी, विभाग लापरवाह।
बाल श्रम का वन विभाग में खुलेआम किया जा रहा है अवहेलना। सूखे पेड़ में पानी देते नजर आए वन विभाग के कर्मी, विभाग लापरवाह।
अर्णव आर्या
समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय बिशनपुर पथ के किनारे मालती से लेकर कमरांव तक सड़क के दोनों किनारे हरा भरा पेड़ पौधा वन विभाग के द्वारा लगाई गई है वही रामचंद्रपुर अंधेल स्कूल से बुधन चौक के बीच में कई सूखे पेड़ लगाया गया है।
जिस सूखे पेड़ में एक बच्चे के द्वारा पानी पटाया जा रहा था जब बच्चे से पूछा गया कि तुम्हें यह काम किसने दिया तो उसने मुकेश चौधरी का नाम लिया आगे बच्चे ने यह भी बताया कि यह काम वन विभाग के द्वारा कराया जा रहा है, बच्चे ने यह भी स्वीकार कहा कि करीब 2 से 3 दिन मालती से लेकर कमरांव तक पानी पटाने में लग जाता है और एक टैंकर के सहारे ही करीब 12 से 13 किलोमीटर तक पानी पटाया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ बाल श्रम रोकने को लेकर तरह-तरह के बाल श्रम आयोग द्वारा हथगंडे अपनाई जा रही है लेकिन इन तमाम तरह के हथकंडे पर कालिख पोतने का काम वन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं तभी तो 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे से पानी पटाने का काम कराया जा रहा है।
ऑन कैमरा बच्चा अपना उम्र 18 प्लस बता रहा था लेकिन सूत्रों की माने तो बच्चा का उम्र 15 से 16 वर्ष की है।
वही जब इस संदर्भ में जिला वन विभाग पदाधिकारी को कॉल लगाया गया उन्होंने बताया किसी कारण नहीं उठाए जिस कारण उनका इस संदर्भ में पक्ष नहीं जाना जा सका।