सराय के जहांगीरपुर पटेधा पंचायत के भागवत पुर पटेरा गांव में मुंशी पासवान के घर पर शादी फलदानन के मौके पर पहुंची पुलिस,

सराय के  जहांगीरपुर पटेधा पंचायत के भागवत पुर पटेरा गांव  में मुंशी पासवान के घर पर शादी फलदानन के मौके पर पहुंची पुलिस, 

शादी के माहौल में हुआ अफरातफरी के माहौल जहां पुलिस ने भारी संख्या में गांव में पहुंचते ही तिलक फलदान का कार्यक्रम चल रहा था तभी पुलिस के आ धमकने से अफरा तफरी का माहौल हो गया जहां घर पर सारी तैयारी खाने की चल रही थी तभी पुलिस आ धमकी और लोगों को पुलिस ने तारी और शराब बेचने के आरोप में उसे बैठा लिया जहां महिलाओं ने इसकी विरोध किया तो 2 लोगों को मजबूरन छोड़ना पड़ा और 2 लोगों को लेकर पुलिस चली गई जिसका  महिलाओं ने इसका विरोध करने लगी, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करने के बाद पुलिस से छुड़ा लिया और 1को पुलिस ने जेल भेज दिया आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस द्वारा जबरन गांव में अपने परिवार के साथ सोए हुए रहते हैं तब वह भी पुलिस आज हम अपना और घर में छापेमारी करने लगती जिसका विरोध स्थानीय महिलाओं ने जमकर की है वही इस तरह से शादी विवाह में पुलिस के आ धमकने में से कई घरों के रिश्ते टूट गए हैं बिदुपुर के रजासन से आए तिलक फलदान चढ़ाने के लिए आए थे तभी पुलिस द्वारा छापेमारी करने से लोगों में आक्रोश है वही आज महिलाओं ने सड़क पर अपने गांव में ही जमकर प्रदर्शन और सरकार से रोजगार की मांग करने लगी