आलोक मौर्या की sdm पत्नी ने देश की पत्नियों के बीच ऐसा चस्का लगा दिया कि अब देश के सभी राज्यों से लगातार उसी तरह की खबरें आने लगी है

स्लग -पति को छोड़ने की फैल  गयी महामारी ।

अर्णव आर्या 

आलोक मौर्या की sdm पत्नी ने देश की पत्नियों के बीच ऐसा चस्का लगा दिया कि अब देश के सभी राज्यों से लगातार उसी तरह की खबरें आने लगी है।धीरे धीरे यह मामला महामारी का रूप लेने लगा है।ताज़ा मामला बिहार से है।जहाँ शादीशुदा महिला अपने कुँआरे मामा को ही ले भागी।मामला समस्तीपुर ज़िले का है।

समस्तीपुर का युवक कपड़े का फेरी कर अपना एवँ अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मिहनत की गाढ़ी कमाई से वह अपनी पत्नी की पढ़ाई करवा रहा था।यहां तक कि उसकी पत्नी बी ए पार्ट वन  तक पहुँच चुकी थी।इस बीच उसके मामा से ही प्रेम प्रसंग शुरू हो चुका था।उसका गरीब पति दिन भर गलियों का खाक़ छान कर कुछ रुपिया कमाकर लाता था जिससे उसके परिवार की ज़िंदगी मज़े में कट रही थी।लेकिन उस मेहनत काश गरीब को क्या पता कि उसके पीछे में उसकी पत्नी क्या गुल खिला रही है।एक दिन मौक़ा पाकर दोनों मामा भांजी फरार हो गए।

। घटना को लेकर विवाहिता के पति ने स्थानीय थाने में इसकी लिखित शिकायत करते हुए पत्रकारों के समक्ष अपना बयान दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विवाहिता के पति कपड़ा बेचकर पत्नी को स्नातक पार्ट वन में पढ़ाई करवा रहे थे। इसी बीच मामा को अपनी ही भांजी से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों का चुपचोरी मिलना जुलना शुरू हुआ। इधर भांजी अपने मामा के साथ रफूचक्कर हो गई। उसके बाद परिजनों ने विवाहिता की खोजबीन शुरू की। उसके बाद प्रेम-प्रसंग का बात सामने आने पर परिजन दांतों तले उंगलियां दबाने लगे । खोजबीन में मामा भांजी का कोई पता नहीं लगने पर उसके पति ने स्थानीय थाने में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।पुछे जाने पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। पुलिस खोजबीन में जुट गई है।