बिहार में अपराधियों का हौसले बुलंद, डॉक्टर चेंबर मे घुसकर किया ताबड़तोड़ फायरिंग |

बिहार में अपराधियों का हौसले बुलंद , डॉक्टर चैंबर में घुसकर किया ताबड़तोड़ फायरिंग , डॉक्टर को 5  गोली मारकर हुआ फरार , नाजुक हालत में डॉक्टर PMCH रेफर 

-- होम्योपैथिक क्लीनिक चला रहे , डॉक्टर को अपराधियों ने बनाया निशाना , पांच गोली मारकर कार फरार 

-- मोटरसाइकिल सवार , मरीज बनकर पहुंचे थे 2 अपराधी , डॉक्टर को  ही मार दीया गोली 

-- होम्योपैथिक डॉक्टर को गोली मारने के बाद इलाके में हरकंफ, मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है 

-- गर्दन में और पैर में गोली मारा है अपराधियों ने , हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है ,  

-- घटना हाजीपुर के  बरांटी OP थाना क्षेत्र के किलालरूई गांव की है ,