आज लोहिया आश्रम समस्तीपुर में भारत के पुर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुण्य तिथि के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए जद यू के प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गेश राय ने कहा कि चंद्रशेखर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता और अपने समय के युवा तुर्क सांसद के रूप में देश में जाने जाते हैं।
1.
आज लोहिया आश्रम समस्तीपुर में भारत के पुर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुण्य तिथि के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए जद यू के प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गेश राय ने कहा कि चंद्रशेखर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता और अपने समय के युवा तुर्क सांसद के रूप में देश में जाने जाते हैं। किसी भी विषय पर निर्भीकता के साथ अपनी बातों को बेबाकी से रखने की अद्भुत क्षमता उनमें थी। प्रधानमंत्री के पद पर रहकर देश में भाईचारा का माहौल बनाने में उनकी अहम भूमिका रही थी। श्रद्धांजलि देने वालों में जिला महासचिव सुबोध सिंह, मीडिया प्रभारी अनस रिजवान, डॉ अमित कुमार मुन्ना, महेंद्र प्र० महतो, अशरफी सहनी, राजकुमार साह, अरुण पासवान, रविंद्र ठाकुर, रज़ा अहमद,जमील अख्तर, सुजीत चौहान आदि रहे।
भवदीय
अनस रिजवान
जिला जद यू मीडिया प्रभारी समस्तीपुर