वैशाली में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. बेखौफ अपराधियों ने दरवाजे पर चढ़कर एक व्यक्ति को गोली मारकर किया लहूलुहान. गंभीर हालत में जख्मी का चल रहा है इलाज

वैशाली में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. बेखौफ अपराधियों ने दरवाजे पर चढ़कर एक व्यक्ति को गोली मारकर किया लहूलुहान. गंभीर हालत में जख्मी का चल रहा है इलाज. 

खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. इसी क्रम में गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर में जमीन का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति की गोली मारकर अपराधियों ने एक गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. जिन का इलाज हाजीपुर के गणपति नर्सिंग होम में चल रहा है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. जख्मी की पहचान गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर निवासी स्वर्गीय दशरथ नाथ सिंह के पुत्र विकेश कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया गया कि विकेश कुमार जमीन खरीद बिक्री का काम करते थे वह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधी विकेश कुमार के दरवाजे पर पहुंचे और विकेश कुमार को निशाना बनाकर एक गोली चलाई जो उनकी कमर में लगी है. वही बताया जा रहा है कि भागने के क्रम में भी अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. घटना के बाद परिजनों द्वारा विकेश कुमार को हाजीपुर के जौहरी बाजार स्थित गणपति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही नगर थाना और गंगा पुलिस थाना के पुलिस गणपति नर्सिंग होम में भी पहुंची थी जहां विकेश के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट तौर से कहने से इंकार कर रही है. वही इस विषय में विकेश के परिजनों राजीव नारायण  ने बताया कि दरवाजे पर बैठे हुए थे बाइक से आया है बाइक रोका है और तुरंत जाकर गोली मार दिया है. एक राउंड जो गोली चलाया वह कमर में लगा है बाकी बाहर फायर किया है. तीन से चार आदमी से था ऐसा कोई किसी से कोई दुश्मनी नहीं है  अभी इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है पुलिस आई थी पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी.