नए साल में खपाने के लिए लाई जा रही एक ट्रक पर लदा 649 कार्टन अंग्रेजी शराब सहित चार पिकअप वैन जप्त
नए साल में खपाने के लिए लाई जा रही एक ट्रक पर लदा 649 कार्टन अंग्रेजी शराब सहित चार पिकअप वैन जप्त
वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर श्मशान घाट से एक ट्रक पर लदा (स्टीम ऑक्सीजन प्लांट लिखा हुआ) 649 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ ही चार पिकअप वैन जप्त किया गया।
बताया जाता हैं कि मद्य निषेध पटना के सूचना के आधार पर पातेपुर थाने की पुलिस एवम मद्य निषेध पटना की टीम ने संयुक्त रूप से एक ट्रक पर लदा 649 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं ट्रक के खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीं गिरफ्तार खलासी की पहचान जर्दा कलां बाबा हरी दास नगर, नई दिल्ली निवासी अजीत सिंह के पुत्र लव सिंह के रुप में की गई हैं।
जप्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 33 लाख रुपए बताई जा रही हैं। साथ ही चार पिकअप वैन को भी जप्त किया गया हैं।