सहदेई बुजुर्ग - बुधवार की शाम में सहदेई बुजुर्ग बाजार में एक पाकर का विशाल पेड़ उखड़ कर गिर गया।इस घटना में कई खाने पीने के सामान का ठेला क्षतिग्रस्त हो गया
सहदेई बुजुर्ग - बुधवार की शाम में सहदेई बुजुर्ग बाजार में एक पाकर का विशाल पेड़ उखड़ कर गिर गया।इस घटना में कई खाने पीने के सामान का ठेला क्षतिग्रस्त हो गया।साथ ही एक दो वर्षीय बच्चा भी जख्मी हो गया।घटना में दर्जनों लोग बाल-बाल बच गए।घटना को लेकर बताया गया कि बुधवार की शाम अचानक ही पाकर का एक विशालकाय पेड़ जमीन से पूरी तरह उखड़ कर गिर गया।इस घटना में शंकर साह का दो गोलगप्पा का ठेला सहित एक अन्य खाने-पीने का ठेला क्षतिग्रस्त हो गया।इस घटना में बाजीतपुर डुमरी निवासी बिंदेश्वर दास का दो वर्षीय पुत्र मोहित कुमार जख्मी हो गया।जबकि दर्जनों लोग इस घटना में बाल-बाल बच गए। बताया गया कि रेलवे परिसर में सप्ताह में चार दिन साप्ताहिक हाट लगती है वही बुधवार को हाट लगी हुई थी तभी ये घटना घटी लोगो ने बताया कि पेड़ करीब 30 वर्ष पुराना है हालांकि जख्मी बच्चे का ईलाज सहदेई बुजुर्ग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जहाँ बच्चा अभी खतरे से बाहर है। वही इस घटना में कुछ पल के लिये बिजली