पातेपुर के बलीगांव थाना परिसर में पातेपुर के तत्कालीन दरोगा शहीद पशुपति नाथ सिंह उर्फ लोहा सिंह की 63वी शहादत दिवस के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन लोगो ने...
पातेपुर के बलीगांव थाना परिसर में पातेपुर के तत्कालीन दरोगा शहीद पशुपति नाथ सिंह उर्फ लोहा सिंह की 63वी शहादत दिवस के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन लोगो ने उन्हें याद किया. कहा गया है "शहीदों के मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मारने वालों का बाकी यही निशा होगा" फर्ज की राह में शहीद हुए पातेपुर के तत्कालीन दरोगा शहीद पशुपति नाथ का शहादत दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन शहीद पशुपति नाथ स्मारक समिति बलीगांव द्वारा किया गया.