महुआ, वैशाली से टिंकू कुमार की रिपोर्पिट : पिकअप बोलेरो ने 8 वर्षीय बच्चा को रौंदा, रोते बिलखते परिजन

महुआ अनुमंडल गेट के समीप मुजफ्फरपुर के तरफ से आ रही पिकअप बोलेरो ने 8 वर्षीय बच्चा को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत । मौके पर पहुंची महुआ थाना के पुलिस । बताया जा रहा है कि बच्चा का नाम शिवम कुमार है व उसकी उम्र 8 वर्ष पिता सोनू कुमार साह महुआ सिंह राय का वार्ड नंबर 15 का बच्चा बताया जा रहा है वही बता दे कि आक्रोशित लोगों ने महुआ गांधी चौक को किया जाम। परिजनों के द्वारा मुआवजे की हो रहि है मांग !