70 लाख का शराब बरामद। तंबाकू खेत के पास उतारी जा रही 500 कार्टन विदेशी शराब जब्त ।

1 / 2

1.

ए साल में जश्न के लिए मंगाई गई 70 लाख का शराब बरामद। तंबाकू खेत के पास उतारी जा रही 500 कार्टन विदेशी शराब जब्त ।

वैशाली के गोरौल में पटना मद्द निषेद की टीम ने छापेमारी कर पांच हजार लीटर विदेशी शराब बरामद किया है जिसे नए साल में खपाने के लिए रखा गया था। गोरौल थाना क्षेत्र के सोंधो रत्ती गांव से देर रात लगभग 4900 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है साथ ही एक ट्रक को भी मौके से जप्त किया है।बताया गया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोंधो रत्ती गांव के वार्ड संख्या 1 में तम्बाकू के खेत के पास एक ट्रक पर से शराब उतारा जा रहा है।सुचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंची तो पुलिस बल को देख कई लोग भागने लगा जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी भागने

में सफल रहे।इधर जब तलासी लिया गया तो ट्रक संख्या आर जे 19जीबी-9792 पर लदा वोडका एवं थ्री एक्स रम दोनों मिलाकर लगभग 500 कार्टून बरामद किया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि कारोबारियों की पहचान की जा रही है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Next