महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग के बीच कन्हौली बाजार में तीन गाड़ी आपस में टकरा गई जिससे दर्जन लोग घायल हो गए । खबर के मुताबिक एक मैजिक गाड़ी एक टेम्पु और एक बाइक आपस में भिड़ गए जिससे सोनू कुमार, दीपक कुमार, राजा कुमार जो महुआ थाना क्षेत्र स्थित लगूराव बिलंदपुर के निवासी हैं बुरी तरह घायल हो गए हैं वही टेम्पु सवार सुरज कुमार, शान्ति कुमारी, खुशबू देवी और इनके दो और परिजन भी घायल हो गए हैं।