मौदह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों पर सामाजिक तत्त्वों के युवकों ने पिस्टल के बट से किया हमला

मौदह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों पर सामाजिक तत्त्वों के युवकों ने पिस्टल के बट से किया हमला

वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार की शाम असमाजिक तत्वों के युवकों के द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं दो अन्य शिक्षक पर पिस्टल के बट से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि असमाजिक युवकों के द्वारा फायरिंग भी की गई। घायल तीनों शिक्षक का इलाज पातेपुर पीएचसी में कीया जा रहा है।

 मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर के मौदह बुजुर्ग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उस समय अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब बुधवार की शाम विद्यालय के शिक्षक लगभग पांच बजे के आसपास विधालय बंद कर अपने अपने घर जाने की सोंच रहे थे ,इसी क्रम में गांव के कुछ असमाजिक तत्वों के चार से पांच की संख्या में युवक विद्यालय पहुंचें और प्रभारी प्रधानाध्यापक से तु-तु में-में करने लगे । प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा समझाने बुझाने से आक्रोशित युवकों ने पिस्टल के बट से प्रभारी प्रधानाध्यापक बादल कुमार पर हमला कर दिया । प्रभारी प्रधानाध्यापक को घायल देख मौके पर पहुंचे सहायक शिक्षकों पर भी युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। घटना की सुचना मिलते ही विद्यालय पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। तथा स्थानीय लोगों ने घटना की सुचना हरलोचनपुर थाने की पुलिस को दी । सुचना मिलते ही सुक्की थानाध्यक्ष यशवंत  मिश्रा मौके पर पहुंचे एवम घायलों शिक्षकों को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी पहुंचाया जहां घायल शिक्षकों का इलाज चल रहा है । जिसमे एक शिक्षक (मोहमद इकबाल) गंभीर रूप से था जिसे इलाज के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया हैं।

 वही इस मामले में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है।