हिट एंड रन कानून को लेकर जिला परिवहन मजदूर यूनियन के बैनर तले जिले के टैक्सी और बस चालकों ने आज से हड़ताल शुरू कर दिया।

रिट एंड रन कानून के विरोध में चक्का जामः बस स्टैंड से नहीं खुले वाहन, कहा- अंग्रेज ने भी ऐसा कानून नहीं बनाया था

  

जिला संवादता अर्णव आर्या

समस्तीपुर: हिट एंड रन कानून को लेकर जिला परिवहन मजदूर यूनियन के बैनर तले जिले के टैक्सी और बस चालकों ने आज से हड़ताल शुरू कर दिया। जिस कारण समस्तीपुर के कर्पूरी बस पड़ाव से सुबह से ही पटना मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न जगहों के लिए बसें नहीं खुली। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन के महामंत्री डॉ. एस ए इमाम ने कहा कि गत दिसंबर महीने में केंद्र सरकार ने नया मोटर अधिनियम लेकर आई है।  जिसके तहत जिस वाहन से और चालक से सड़क हादसा में लोगों की मौत होती है तो उन चालक पर हत्या की प्राथमिक की दर्ज की जाएगी। साथ ही उन्हें 7 सालों की सजा दी जाएगी। वहीं वाहन चालक को 7 लाख रुपए मुआवजा भी देना होगा। उन्होंने कहा कि जब भारत में अंग्रेजों का शासन था तब भी ऐसा काला कानून लागू नहीं किया गया। अब केंद्र की भगवा सरकार इस तरह का कानून लाकर आम मजदूर के पेट पर लात मारने का काम कर रही है। जिस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस अधिनियम वापस ले। इस पर जिला परिवहन मजदूर यूनियन के बैनर तले परिवहन मजदूर ने शहर में जुलूस निकाला और बस स्टैंड के पास सभा का आयोजन किया। जुलूस के दौरान लोग केंद्र सरकार द्वारा ले गए नए परिवहन कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि यह काला कानून है केंद्र सरकार इसे जल्द से जल्द वापस ले।  नहीं खुली बसें लोग हुए परेशान नहीं खुली बसें लोग हुए परेशान  

समस्तीपुर शहर के कर्पूरी बस पराग से सोमवार को एक भी बस नहीं खुली जिस कारण बस से पटना मुजफ्फरपुर दरभंगा बेगूसराय आदि जगहों के लिए सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में लोग स्टेशन की ओर चले गए परिवार नेताओं का कहना है कि यहां आंदोलन अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा।