शादी समारोह में डीजे पर देशी कटटा लहराते यूवक का वीडियो हुआ वायरल।
शादी समारोह में डीजे पर देशी कटटा लहराते यूवक का वीडियो हुआ वायरल।
समस्तीपुर/शिवाजीनगर ओपी थाना क्षेत्र के सरबडडी गांव में 15 दिसंबर 2023 को एक शादी समारोह में शराब पार्टी के बाद हरहर दास पिता जिवछ दास अपने हाथों में देशी कटटा के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं जिसका तेजी से बीडीओ शोसल मीडिया पर वारल हो रहा है । बतादे की समस्तीपुर पुलिस के द्वारा लगातार वायरल वीडियो पर कार्रवाई की जा रही है लोगों की गिरफ्तारी हो रही है उसके बावजूद भी लोग अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला शिवाजी नगर ओपी थाना क्षेत्र की है जहां शराब पार्टी के बाद नाच गाना में सामिल हरहर दास के द्वारा देशी कट्टा लहराया जाता है फिर वे देशी कट्टा को अपने साथी जयजय मंडल को सौप देता है।जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।