युवा कलाश्रम समस्तीपुर के नेतृत्व में थानेश्वर स्थान मंदिर में थानेश्वर नृत्य महोत्सव की स्मारिका बाबा को अर्पित किया गया
युवा कलाश्रम समस्तीपुर के नेतृत्व में थानेश्वर स्थान मंदिर में थानेश्वर नृत्य महोत्सव की स्मारिका बाबा को अर्पित किया गया
अर्णव आर्या
साथ में फूल माला के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए पूजा अर्चना की गई | रामबालक पासवान ( उप महापौर , नगर निगम ) , महेंद्र प्रधान (पशु प्रेमी) , लक्ष्मण कुमार ( युवा कथक कलाकार ) ,प्रख्यात तबला वादक रामचंद्र ठाकुर , वीर चंद्र , विनय सिन्हा, रोशन जी उपस्थित आदि उपस्थित थे |
यह महोत्सव में भारतीय कला पर पूर्णत: आधारित रहेगा, प्रथम दिन प्रथम दिन जिला के नवोदित कलाकार के द्वारा तीनों पहर नृत्य संगीत की प्रस्तुति होगी , वहीं दूसरी दिन अन्य प्रदेशों से आए हुए ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा के द्वारा प्रस्तुति होगी|
रामबालक जी के द्वारा कहां गया किस तरह का आयोजन से प्राचीन हृदय स्थली बाबा को अलग-अलग प्रांतों में भी जानेंगे और भारतीय कला का बढ़ावा मिलेगा | महेंद्र प्रधान जी कहे इस तरह के आयोजन समस्तीपुर में पहली बार होगा ,जिससे युवा पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक विरासत को जानने व समझने का मौका मिलेगा साथ ही यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होना चाहिए