देर रात तक विवाह भवन में फुल वॉल्यूम में बजते हैं अश्लील गाने, स्थानीय लोगों ने एसएसपी और सीटीएसपी से की शिकायत
जिला संवाददाता अर्णव आर्या समस्तीपुर
देर रात तक विवाह भवन में फुल वॉल्यूम में बजते हैं अश्लील गाने, स्थानीय लोगों ने एसएसपी और सीटीएसपी से की शिकायत
भागलपुर देर रात तक भागलपुर सिकंदरपुर पानी टंकी के पास दिनेश्वर नाथ धाम मंदिर के समीप उमंग वाटिका विवाह भवन में तकरीबन 2:00 बजे से 3:00 रात तक फुल वॉल्यूम में अश्लील गाने डीजे पर बजते रहते हैं जिससे वहां के लोगों का जीना दुबर हो गया है वह रात भर जगह रहते हैं और प्रशासन गहरी नींद में सोई रहती है जब इसके शिकायत नजदीकी थाने से की जाती है तो वह कहते हैं 112 पर शिकायत दर्ज कीजिए जब 112 को यह घटना की बात बताई जाती है तो 112 की टीम साफ तौर पर रहते हैं कि यह काम मेरा नहीं है आज इसी बाबत कुछ स्थानीय लोग फुल वॉल्यूम में अश्लील गाने बजाना बंद करने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक नगर से मिले वहीं पदाधिकारी ने आश्वासन दिलाया है कि जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी अब देखने वाली बात यह होगी कि यह दौर कब समाप्त होता है, वहीं स्थानीय अधिवक्ता सौम्या आदर्श ने बताया कि हम लोग इस तेज धुन में अश्लील बज रहे गाने से काफी परेशान हैं जल्द इस पर कार्रवाई की जाए।