113वें बिहार दिवस पर आदर्श मध्य विद्यालय में खेलमैदान का उद्घाटन |Patna HC Judge अंजनी कुमार |

भावुक होते हुए बताया के मै और मेरी यादे इस आदर्श मध्य विद्यालय से जुड़ी हुई है : अंजनी कुमार दरभंगा। लहेरियासराय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय पर 113 वे बिहार दिवस समारोह 2025 पर आयोजित कार्यक्रम मे पहुंचे पूर्वव्रती छात्र, सरण न्यायाधीश पटना हाई कोर्ट सह इंस्पेकटिंग जज ऑफ़ दरभंगा न्यायपालिका ,अंजनी कुमार ने बिहार दिवस पर आदर्श मध्य विद्यालय में खेल मैदान का उद्घाटन अंजनी कुमार शरन ने दीप जलाकर किया। मौके पर सैकड़ो बच्चे, अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे। विद्यालय परिसर में कई स्टॉल लगाए गए थे जिसमें बच्चों को किस प्रकार शिक्षक किया जाता है उसके बारे में टीएलएम टीचर जानकारी दे रही थी। अंजनी कुमार ने भावुक होते हुए बताया के मै और मेरी यादे इस स्कूल से जुड़ी हुई है। मै यहां आकर काफ़ी भावुक हो गया हूँ और मै यहां आकर काफ़ी खुश हूँ मै यहां के छात्रों से आशा करता हूँ वे भी अच्छी तरह से अपनी पढ़ाई करें और शिक्षक भी उन्हें पढ़ाए और फिर आगे चलकर हमारे जैसा पदाधिकारी बने अपना और अपने स्कूल का नाम रौशन करें, उन्होंने कहा के अजा और कल मे काफ़ी परिवर्तन आ गया है। आज बच्चे मोबाइल और शोसल मिडिया मे ज्यादा समय बर्बाद करते है उन्हें ऐसा नहीं कर अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहना चाहिए और फोकस अपने लक्ष्य पर रखते हुए पढ़ाई करनी चाहिए। मौका था 113 वे बिहार दिवस समारोह 2025 पर आयोजित कार्यक्रम मे छात्रों छात्राओं को पुरस्कार से मुख्य अतिथि अंजनी कुमार शरण के हाथो सम्मानित किया गया। ज़ब मै इस स्कूल से पढ़कर निकला था तो उसे समय इस स्कूल में कुछ भी नहीं था लेकिन आज इस स्कूल का कायाकल्प हो गया है बिल्कुल बदल गया है शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा इस स्कूल में सभी तरह की उचित एवं उत्तम व्यवस्थाएं हैं स्कूल में टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए बच्चों को पढ़ाया जाता है इन्होंने कहा मैं सभी अभिभावकों से निवेदन करना चाहता हूं जितने भी छोटे बच्चे हैं उन्हें मोबाइल से दूर रखा जाए।