देसरी के उफरौल निवासी मोहम्मद नसीर के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद असगर का इसी माह 5 दिन बाद 12 जुलाई को महनार में शादी होना था. घर में शादी की तैयारी चल रही थी कि उसका दुर्घटना में मौत हो गई
चांदपुरा ओपी क्षेत्र के रोहिन चौक पर टाटा एसी मैजिक एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौत
हाजीपुर महनार पथ एनएच 122 बी पर चांदपुरा ओपी क्षेत्र के रोहिन चौक पर शुक्रवार के अहले सुबह टाटा मैजिक एवं पल्सर बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए. घटना की जानकारी स्थानीय ओपी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया. शव की पहचान देसरी थाना क्षेत्र के उफरौल वार्ड संख्या 7 निवासी मोहम्मद नासिर के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद असगर एवं दूसरा महनार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 फतेहपुर कमाली निवासी शंकर महतो के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों एक बारात से लौटकर महनार की तरफ जा रहा था. इस दौरान पानी लदे टाटा एसी टेंपो से टक्कर हो गई. जिसमें दोनों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.देसरी के उफरौल निवासी मोहम्मद नसीर के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद असगर का इसी माह 5 दिन बाद 12 जुलाई को महनार में शादी होना था. घर में शादी की तैयारी चल रही थी कि उसका दुर्घटना में मौत हो गई. जिससे घर में चीख-पुकार मच गई. मृतक गुजरात में टायर का दुकान चला कर घर परिवार चला रहा था. वही उसके पिता घर पर रहकर मजदूरी करते है. चार भाई में व तीसरा स्थान पर था. अपने होने वाले चचेरे साला के बराती से लौट रहा था की दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.