खबर वैशाली से है जहाँ के ग़ोरौल में मारपीट में घायल युवक की मौत
खबर वैशाली से है जहाँ के ग़ोरौल में मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद हुआ बवाल देर रात शांत हो गया।शव के साथ एनएच 22 को जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगो को शांत करा लिया गया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मौके पर पहुंची महुआ एसडीपीओ ने घन्टो मशक्कत कर लोगो को किसी तरह शांत कराया जिसके बाद मुजफ्फरपुर हाजीपुर एनएच 22 पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।इस बावत महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने बताया कि मामले में परिजनों ने तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।बता दे कि ग़ोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया लीची मंडी में लीची की खरीद बिक्री को लेकर विवाद हुआ था जिसमें एक युवक आदित्य कुमार की पिटाई कर दी थी जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसके बाद लोगो ने जमकर उत्पात मचाया था और पुलिस को भी खदेड़ दिया था।
बाइट-सुरभ सुमन,एसडीपीओ महुआ
बाइट-हरिश्चन्द्र कुमार सिंह,मृतक का चाचा