दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर ज्वेलरी शॉप में की लूटपाट. दो बाइक से चार की संख्या में आए थे अपराधी. दुकान का शटर बंद कर पहले मारपीट किया फिर लूट कर हुए फरार.
दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर ज्वेलरी शॉप में की लूटपाट.
दो बाइक से चार की संख्या में आए थे अपराधी. दुकान का शटर बंद कर पहले मारपीट किया फिर लूट कर हुए फरार.
ढाई किलो चांदी, 200 ग्राम सोना सहित एक लाख रुपए नगद की लूट.
वैशाली जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इसी क्रम में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को धता बताते हुए दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया है. हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित पुतुल ज्वेलरी शॉप में घुसकर अपराधियों ने लाखों की लूट की है. दो बाइक से चार की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया गया कि अपाचे बाइक और एक स्कूटी से चार की संख्या में अपराधी ज्वेलरी शॉप पहुंचे थे. जहां दो अपराधी शॉप की सीढ़ियों पर ही रुक गया था जबकि दो अपराधी शॉप के अंदर दाखिल हुआ था. अपराधियों ने पहले दुकान का शटर बंद कर दिया इसके बाद दुकान पर बैठे दुकान संचालक उमेश शाह की जबरदस्त पिटाई की. इसके बाद पिस्तौल की नोक पर शॉप में रखे तमाम सोने चांदी के गहने और दराज में मौजूद नगद एक लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. अपराधियों के फरार होने के बाद दुकान संचालक के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर औद्योगिक थाना, नगर थाना की पुलिस के साथ वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार भी पहुंचे. उन्होंने दुकान संचालक से बातचीत कर घटना की जानकारी लिया. मौके पर मौजूद वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आभूषण की दुकान में लूट की घटना कारित की गई है. सूचना के बाद हम लोग छानबीन में यहां आए हैं अभी दुकान मालिक उसका सत्यापन कर रहे हैं. वह जैसा हम लोग को प्रतिवेदित करेंगे वह सब बताया जाएगा. 4 की संख्या में अपराधी थे एक अपाचे बीम था और एक स्कूटी से सभी थे. कुछ संदिग्धों को हम्बे शिनाख्त किया है. छापेमारी की जा रही है. वही दुकान संचालक उमेश शाह ने लूट के विषय में बताया कि दुकान में लूट हो गया है 4 आदमी से चारों अपराधी था. दो घुसा है और लूट करके चला गया. एक लाख रुपया कैस था. ढाई किलो चांदी था और 200 ग्राम सोना था. वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गोलू कुमार ने बताया कि दुकान में पापा जी थे चार लोगो से आया शटर गिरा कर मारपीट किया और लूटकर ले गया. चांदी का ज्वेलरी सब था सोना का ज्वेलरी था और 1 लाख रुपया कैश था.
बाइट - गोलू कुमार, दुकान संचालक.
बाइट - उमेश शाह, दुकान संचालक.
बाइट - रविरंजन कुमार, एसपी वैशाली.